प्रयागराज।रविवार को सेक्टर 3 में अन्नपूर्णा मार्ग पर स्थित सदविप्र समाज सेवा शिविर में लोक सेवा आयोग के सदस्य कल्पराज सिंह व उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती मंजू रानी चौहान के कल्पवास के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य भंडारा कार्यक्रम में पूज्य गुरुदेव ने उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान की महत्ता के बारे में प्रकाश डाला ।
उल्टा नाम जपत जग जाना, बाल्मीकि भए ब्रह्म समाना का
वास्तविक अर्थ बताते हुए सभी विद्वत जनों को प्रायोगिक साधना कराई तथा दिव्य गुप्त विज्ञान के बारे विस्तृत प्रकाश डाले। इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के माननीय न्यामूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल, प्रकाश पांडिया , दीपक वर्मा, सिद्धार्थ, दिनेश पाठक ,शेखर कुमार यादव, नलिन श्रीवास्तव,सौरभ श्याम समशेरी,लोक सेवा आयोग के सदस्य ए. के.वर्मा, , मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ.एस.पी सिंह , मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पूर्व आईजी एवं विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत के अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव एसबीआई मैनेजर अतुल कुमार, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान व मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ,एडीएम इत्यादि महानुभावों ने पूज्य गुरुदेव का माल्यार्पण कर आशिर्वाद प्राप्त किया तथा पूज्य गुरुदेव की कृतियां प्राप्त की ।कार्यक्रम में मिश्रा बंधुवो द्वारा भजन की मनमोहक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य गुरुदेव के अनन्य शिष्य लोक सेवा आयोग के सदस्य श्री कल्प राज सिंह एवं उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति श्रीमती मंजू रानी चौहान आर .एन. सिंह ने सभी का स्वागत कर किया। कार्यक्रम में आचार्य कुणाल, स्वामी आचार्य जनेश्वर स्वामी,महात्मा विनोदानंद स्वामी, वीरभद्र प्रताप सिंह,आशीष भुवनेश्वर चौरसिया, रामू बाबा , प्रबोध आकाश इत्यादि सद्विप्र भाईयो ने अपनी सेवा दिए।