खुटहन (जौनपुर): थाना क्षेत्र के पूरा अंधेरी पोखरा गांव के निवासी लालचंद यादव (45 वर्ष) की रविवार सुबह सर्पदंश (Snake bite) से मौत हो गई। लालचंद, जो एक किसान थे, अपनी दैनिक क्रियाओं के बाद घर के बाहर घरेलू काम निपटा रहे थे, तभी अचानक एक विषैले सर्प ने उन्हें काट लिया।
परिजनों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए आनन-फानन में लालचंद को जिला अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत बिगड़ने लगी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।परिवार और ग्रामीण शोकाकुल
लालचंद यादव की असमय मौत से परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।गांव में भी मातम का माहौल है,और ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी में सांत्वना देने के लिए एकजुट होकर उनका हौसला बढ़ाया।